नई दिल्ली. भारतीय रेलवे सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत का प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, जिससे तय समय पर निर्धारित वंदेभारत ट्रेन पर ट्रैक पर दौड़ सकें. रेलवे मंत्रालय को अगस्त 2023 तक कुल 69 वंदेभारत ट्रेन और तैयार कर संख्या 75 करनी है. मंत्रालय के अनुसार जल्द ही प्रति माह वंदेभारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
रेलवे मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय प्रति माह एक से दो वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्शन हो रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव की वजह से अगस्त 2023 तक वंदेभारत ट्रेनों की संख्या 75 करनी है. इसके लिए प्रति माह ट्रेनों का उत्पादन बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्शन आईसीएफ चेन्नई में किया जा रहा है. आईसीएफ को अभी 69 ट्रेनें और बनानी हैं, इसके लिए प्रति माह प्रोडक्शन बढ़ाया जा रहा है.
इन रूटों पर चल रही हैं वंदे भारत
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बची चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है.
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत
नई वंदे भारत एक्सप्रेस हल्की है और मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. फिलहाल, सभी वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकुलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं. इसमें पावर बैकअप की भी व्यवस्था है. यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. सफर के दौरान यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है. किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Railways, Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat Trains
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 19:34 IST