हाइलाइट्स
RCPL ने होम और पर्सनल केयर रेंज लॉन्च की
एफएमसीजी पोर्टफोलियो के विस्तार का ऐलान
ये प्रोडक्ट्स अब सभी चैनलों पर उपलब्ध होंगे
मुंबई. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और एफएमसीजी आर्म रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने होम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स रेंज के लॉन्च के साथ अपने एफएमसीजी पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है. पोर्टफोलियो में ग्लिमर ब्यूटी साबुन, गेट रियल नेचुरल साबुन, प्यूरिक हाइजीन साबुन, डोजो डिशवॉश बार और लिक्विड, होमगार्ड टॉयलेट एंड फ्लोर क्लीनर और एंजो लॉन्ड्री डिटर्जेंट पाउडर, लिक्विड एंड बार शामिल हैं.
लॉन्च के मौके पर आरसीपीएल के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा लक्ष्य हर भारतीय परिवारों को उचित मूल्य पर क्वालिटी प्रोडक्ट्स देना है. होम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की इस रेंज को ‘रियल इंडिया’ उपभोक्ता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है.”
किफायती कीमतों पर हाई क्वालिटी वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट्स प्रदान करने का मकसद
यह पोर्टफोलियो विस्तार आरसीपीएल द्वारा प्रतिष्ठित बेवरेज ब्रांड, कैंपा को फिर से लॉन्च करने के करीब हुआ है. यह भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती कीमतों पर हाई क्वालिटी वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट्स प्रदान करने के कंपनी के उद्देश्य की पुष्टि करता है. ये प्रोडक्ट्स अब सभी चैनलों पर उपलब्ध होंगे, ताकि किराना स्टोर सहित सभी खुदरा विक्रेता भारतीय उपभोक्ताओं को दैनिक जरूरतों के प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज पेश कर सके.
ग्रेड-1 के साबुन में TFM कम से कम 76 फीसदी
कंपनी का दावा है कि ग्लिमर, गेट रियल और प्यूरिक साबुन किफायती होने के साथ ग्रेड-1 के साबुन हैं. इसमें टोटल फैट मैटर (TFM) कम से कम 76 फीसदी होना चाहिए. ये विभिन्न प्रकार के सुगंधों के साथ आते हैं. ग्लिमर में रोज, जैस्मीन, लैवेंडर और फ्लोरल बर्स्ट वेरिएंट शामिल हैं. गेट रियल में चंदन, नीम और मिश्रित जड़ी बूटियां हैं, जबकि प्यूरिक साबुन, एक्टिव पावर और हल्दी एलो की सुगंधों में उपलब्ध होंगे.
बर्तन धोने को आसान बनाएगा डोजो डिशवॉश लिक्विड
इसी तरह बायो-एंजाइम्स के साथ अपने अनूठे 2X पावर वॉश फॉर्मूले के साथ डोजो डिशवॉश लिक्विड बर्तन धोने को आसान बनाता है. डोजो का लक्ष्य लाखों उपभोक्ताओं को डिशवॉशिंग के थकाऊ और उबाऊ काम से आजाद करना है. इसके अलावा, आरसीपीएल एंजो स्मार्टवॉश ब्रांड के तहत लॉन्ड्री डिटर्जेंट (बार, लिक्विड और पाउडर) के साथ होमगार्ड ब्रांड के तहत टॉयलेट और फ्लोर क्लीनर की एक अत्यधिक प्रभावी और बड़ी रेंज लॉन्च करेगा.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Reliance, Reliance Retail, Reliance retail arm
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 21:30 IST