हाइलाइट्स
कावासाकी एलिमिनेटर 400 में एक 398cc का इंजन मिलेगा.
उम्मीद है इसे रॉयल एनफील्ड की तरह ही पसंद किया जाएगा.
एलिमिनेटर 400 में का डिजाइन क्लासिक क्रूजर की तरह है.
New Bike In India: स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी बहुत ही जल्द भारत में रॉयल एनफील्ड की टक्कर में एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. यह बाइक 2023 कावासाकी एलिमिनेटर 400 होगी. थाईलैंड में बनने वाली यह बाइक अभी दुनिया भर के कई देशों में बेची जा रही है. अब इसे भारत में उतारने की तैयारी की जा रही है. विदेशों में बाइक की कीमत करीब 4.75 लाख रुपये है. क्रूजर बाइक को 2023 की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. लॉन्च होने पर यह बाइक लॉन्च होने पर यह बाइक रॉयल एनफील्ड की सुपर मीटिअर 650 को सीधी टक्कर देगी, जिसकी वर्तमान में कीमत 3.5 लाख रुपये एक एक्स शोरूम है.
कावासाकी एलिमिनेटर 400 में एक 398cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इंजन को 10,000rpm पर 46.9 bhp के मैक्सिमम आउटपुट और 8,000rpm पर 37 Nm का पीक टॉर्क देने के लिए ट्यून किया गया है. यह एक बेहद पावरफुल इंजन है. उम्मीद है कि इसे रॉयल एनफील्ड की तरह ही पसंद किया जाएगा.
बाइक के स्पेसिफिकेशन
कावासाकी एलिमिनेटर 400 में 18 इंच के फ्रंट और 16 इंच के रियर व्हील मिलते हैं. बेस मॉडल एलिमिनेटर का वजन 176 किलोग्राम है, जबकि एसई वेरिएंट टिप्स का 178 किलोग्राम है. बाइक एक ट्रेलिस फ्रेम के आसपास बनाई गई है और 41 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक्स देखने को मिल जाते हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर 310 मिमी डिस्क और पीछे एक 240 मिमी ड्राम ब्रेक मिलते हैं. इसमें डुअल-चैनल ABS भी मिलता है.
डिजाइन और फीचर्स
कावासाकी एलिमिनेटर 400 में का डिजाइन क्लासिक क्रूजर की तरह है, जिसमें लो-स्लंग सीट, लॉन्ग व्हीलबेस और फॉरवर्ड-माउंटेड फुट कंट्रोल हैं. बाइक में टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार और क्रोम एग्जॉस्ट सिस्टम भी है. यह भारत सहित कई बाजारों में बेची जाने वाली वल्कन एस क्रूजर मोटरसाइकिल की तरह दिखती है. जापानी बाजार में यह मोटरसाइकिल दो वेरियंट स्टैंडर्ड और एसई में उपलब्ध है. एसई वेरिएंट में हेडलाइट काउल, फ्रंट फोर्क गेटर्स और टू-टोन सीट के साथ-साथ यूएसबी टाइप-सी पावर सॉकेट मिलता है. कावासाकी एलिमिनेटर 400 में ऑप्शनल रूप में एक कम हाईट वाली सीट, पिलियन ग्रैब्रिल, रियर कैरियर, रेडिएटर गार्ड, टैंक पैड और हीटेड ग्रिप्स शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto Expo, Auto News, Autofocus, Bike news, Bike Review, Bullet Bike, Car Bike News, Royal Enfield
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 10:08 IST