हाइलाइट्स
शानदार लुक के साथ क्रेटा में कई अच्छे कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं.
क्रेटा को Scorpio Classic का भी एक मजबूत विकल्प माना जा सकता है.
क्रेटा को डीजल फ्यूल समेत तीन इंजन विकल्पों के साथ खरीद सकते हैं.
Best Selling Mid Size SUV: कोरियाई कार निर्माता हुंडई की तरफ से साल 2015 में लॉन्च की गई हुंडई क्रेटा इस वक्त इंडिया में खूब धमाल मचा रही है. यह मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. क्रेटा ने अपनी टक्कर की आने वाली टाटा हैरियर, मारुति ग्रैंड विटारा और एमजी हैक्टर जैसी गाड़ियों को भी पीछे छोड़ रखा है. क्रेटा अपने स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन की बदौलत बेहद पसंद की जा रही है. अगर आप भी 12 से 17 लाख रुपये के बजट में एक फैमिली एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो हुंडई क्रेटा एक बेहद अच्छा ऑप्शन है.
हुंडई क्रेटा की सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है. शानदार लुक के साथ क्रेटा में कई अच्छे कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं. इसमें 6 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन है, जिसमें पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, रेड शहतूत और पोलर व्हाइट फैंटम ब्लैक रूफ के साथ शामिल हैं. भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा का मुकाबला Kia Seltos, Toyota Hyryder, Maruti Grand Vitara, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor से है. इसका टॉप वेरिएंट Tata Harrier और MG Hector को टक्कर देता है. क्रेटा को Scorpio Classic का भी एक मजबूत विकल्प माना जा सकता है.
कितनी क्रेटा की कीमत
हुंडई क्रेटा एक ऐसी एसयूवी है, जिसे अगर आपने खरीद लिया तो रिश्तेदार-पड़ोसी तारीफ किए बगैर रह नहीं पाएंगे. इस गाड़ी को खरीदने के बाद समाज में आपका रुतबा बढ़ जाएगा. वर्तमान में हुंडई क्रेटा की कीमत सिर्फ 10.84 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. यानी इसके मिड स्पेक वैरिएंट आपको 17 लाख रुपये तक मिल जाएगा, जिसमें तमाम फीचर्स भी साथ आ जाएंगे. इसमें सनरूफ भी शामिल हैं. क्रेटा को 7 मॉडल E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) में से किसी में भी खरीदा जा सकता है. नाइट एडिशन केवल S+ और S(O) ट्रिम्स में उपलब्ध है.
बेहद पावरफुल इंजन के साथ आती है क्रेटा
क्रेटा तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक 1.5-लीटर डीजल इंजन और एक 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है. 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलते हैं. पेट्रोल इंजन में एक ऑप्शनल CVT गियरबॉक्स भी मिलता है और डीजल इंजन में टॉर्क कन्वर्टर मिलता है. 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) के साथ जोड़ा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Automobile, Hyundai
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 12:45 IST