हाइलाइट्स
कार खरीदने से पहले अपना बजट जरूर तय करें.
किस तरह के फीचर्स आपको चाहिए इसकी लिस्ट बनाएं.
यदि आप केवल ड्राइविंग का मजा लेते हैं तो बेस मॉडल भी आपके लिए अच्छा है.
नई दिल्ली. कार खरीदने से पहले हमेशा सभी के सामने एक बड़ा सवाल होता है कि कौन सा वेरिएंट खरीदा जाए. यदि आप भी इस उधेड़ बुन में अटके हैं कि कार का टॉप वेरिएंट लिया जाए या बेस वेरिएंट तो आपका कंफ्यूजन बस दो मिनट में ही दूर हो सकता है. कार कंपनियां कई वेरिएंट्स में गाड़ियां लॉन्च करती हैं और वे सभी की जरूरत के हिसाब से बनाई जाती हैं. उमें हर किसी की नीड को ध्यान में रखकर फीचर्स को जोड़ा आर घटाया जाता है.
ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और उसी हिसाब से अपनी जरूरत को चुनना है. इससे आपको फायदा तो होगा ही, आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस भी अच्छा रहेगा. साथ ही एक्सेसरीज में आपको हजारों रुपयों को खर्च नहीं करना होगा.
जान लें अपनी जरूरत
- यदि आप एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स कार में चाहते हैं तो आपके लिए कार का टॉप वेरिएंट सही रहेगा. बेस वेरिएंट लेने पर आपको ये एक्सेसरी के तौर पर बाहर से लगवाना होगा जो आपकी कार की वारंटी तो वॉयड करेगा ही, खर्च भी बढ़ाएगा.
- यदि आप केवल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस से ही संतुष्ट होते हैं और कार के फीचर्स आपको ज्यादा नहीं लुभाते हैं तो आपके लिए बेस वेरिएंट कारगर रहेगा.
- कार खरीदने के दौरान आपका बजट सबसे बड़ा रोल प्ले करता है. यदि आप 10 लाख की गाड़ी खरीद रहे हैं और जिस कार को आपने पसंद किया है वो 8 लाख से 12 लाख तक आती है तो ऐसे में आपको ये ध्यान में रखना होगा कि क्या आप अपना बजट दो लाख रुपये तक बढ़ा सकते हैं. यदि नहीं तो आप मिडिल या बेस वेरिएंट को ही चुनें.
- यदि आप कार के सेफ्टी फीचर्स को तवज्जो देते हैं और आपको सभी सेफ्टी फीचर्स चाहिए तो ये टॉप वेरिएंट में ही संभव हो सकता है. हालांकि अब 2 एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर सभी गाड़ियों में आता है लेकिन 6 एयरबैग के साथ, ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ईबीडी और एबीएस के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स लेना चाहते हैं तो टॉप मॉडल ही आपके लिए बना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 16:34 IST