हाइलाइट्स
महिला से पहले फोन करके 2 रुपये मांगे गए थे.
स्कैमर्स ने उसे फॉर्म में अपनी डिटेल भरकर मांगी.
घटना के बाद वह नंबर बंद हो गया जिससे कॉल आया था.
नई दिल्ली. टीवी, अखबार, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से कई बार सरकार, उसकी एजेंसियां और कई वित्तीय संस्थान लोगों को साइबर फ्रॉड (cyber fraud) से बचने की हिदायत देते रहते हैं. इसे लेकर लोगों के बीच पहले से अधिक जागरूकता है. हालांकि, फिर भी कई मामले ऐसे सामने आते रहते हैं जहां आम नागरिकों को ऑनलाइन ठगी का शिकार होना पड़ता है. ऐसा एक मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक महिला को 64 हजार रुपए की चपत लगी है. दरअसल, महिला ने अपनी टिकट कंफर्म कराने के लिए IRCTC को ट्वीट किया था और यहीं से वह स्कैमर्स की नजर में आ गईं.
महिला को इस ट्वीट के बाद एक कॉल आया जिसमें उसकी टिकट कंफर्म करने की बात कही गई. महिला से ₹2 मांगे गए जिसे उसने ट्रांसफर कर दिए. लेकिन इसके बाद महिला के खाते से ₹64000 उड़ गए. खबरों की मानें तो MN Meena नामक महिला ने 14 जनवरी को रेल टिकट बुक किया था. उनका टिकट RAC था और कंफर्म कराने के लिए उन्होंने IRCTC को टैग करके ट्वीट किया.
फॉर्म भरने को कहा गया
आमतौर पर सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्वीट के बाद आप स्कैमर्स की नजर में आ जाते हैं. अगर आपने कोई निजी जानकारी सोशल मीडिया पर डाली है तो उसके बाद आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए. इस मामले में यही चूक हुई. मीणा को उसी नंबर पर कॉल जो नंबर उन्होंने IRCTC को ट्वीट करते समय ट्विटर पर डाला था. पुलिस ने बताया कि महिला के पास 3 टिकट थे और तीनों आरएसी के थे जिसे वह कंफर्म कराना चाहती थी. स्कैमर्स ने फोन करके कहा कि वह टिकट कंफर्म करा देंगे. उसके बाद ठगों ने उन्हें एक लिंक भेजा जिसमें एक फॉर्म था. उनसे कहा गया कि फॉर्म भरकर भेज दें और 2 रुपये भी ट्रांसफर कर दें. महिला ने बिलकुल ऐसा ही किया.
धड़ाधड़ पैसे कटे
कुछ देर बाद मीणा के मोबाइल पर एक के बाद एक 5 मैसेज आए यह देखकर उनके होश उड़ गए. उनके अकाउंट से ₹64011 काट चुके थे. जब उन्होंने बैंक से इसकी डिटेल मांगी तो पैसे अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे. उन्होंने उसी नंबर पर कॉल बैक करने की कोशिश की जिससे उन्हें फोन आया था लेकिन वह नंबर बंद आ रहा था. इसके बाद महिला को पता चला कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है और उन्होंने पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Cyber Fraud, Fraud, Irctc, Online fraud
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 19:17 IST