हमारे समाज में अभी भी ट्रांसजेंडर लोगों को उचित सम्मान नहीं दिया जाता. लेकिन, इसी दुनिया में कई ऐसे ट्रांसजेंडर हैं जो सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं. आज हम एक ऐसे ही ट्रांसजेंडर की कहानी साझा कर रहे हैं. इन्होंने हाल ही में मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन को खरीद लिया है. इसे उन्होंने करीब 1.65 अरब रुपये (20 मिलियन डॉलर) में खरीदा है. करीब दो माह पहले ही इन्होंने मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन को खरीदा है. एक समय इस मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के मालिक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी हुआ करती थी. मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन 71 साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इसे दुनिया के 165 देशों में प्रसारित किया जाता है.
आज हम जिस सफल ट्रांसजेंडर की कहानी सुना रहे हैं उनका नाम एनी जक्राजुतापित (Anne Jakrajutatip) है. यह थाईलैंड की एक मीडिया टायकून हैं. एनी जेकेएन ग्लोबल ग्रुप (JKN Globle Group) की सीईओ और कंपनी की सबसे बड़ी स्टेकहोल्डर हैं. वह थाईलैंड में एक सेलिब्रेटी हैं. उनकी कंपनी अपने देश में कई ब्यूटी कंटेस्ट जैसे प्रोजेक्ट रनवे और शार्क टैंक चलती है.
राह आसान नहीं
ट्रांसजेंडर होने के कारण एक सफल बिजनेस वुमेन बनने की उनकी राह आसान नहीं रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने कुछ साल पहले एनी की कहानी छापी थी. एनी अक्सर भारत आती हैं और उनकी कंपनी थाइलैंड में बॉलीवुड फिल्मों का प्रसारण करती है. एनी अपने संघर्ष के बारे में बताती हैं कि उनका जन्म थाईलैंड के एक चाइनीज परिवार में हुआ था. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा थी. उसे बेहद लाड़-प्यार से पाला-पोसा गया. उनकी पढ़ाई एक बॉयज स्कूल में हुई. जहां उनको कई तरह के फिजिकल हैरासमेंट का शिकार होना पड़ा. दरअसल, वह जन्म से भले ही एक लड़के जैसा थी लेकिन उनकी आत्म एक लड़की की थी. इस दौरान 12 साल की उम्र में उनके टीचर ने उनके साथ रेप किया. वह हमेशा भीड़ से अलग रहती थी.
फिर उन्हें अहसास हुआ कि अगर उन्हें इस दुनिया से निकलना है और अपनी जिंदगी सुधारनी है तो उन्हें पढ़ाई में अव्वल आना होगा. फिर वह बड़ी हुई और आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई. वहां उन्हें अहसास हुआ कि वह लड़की हैं. वहां वह लड़कियों की तरह कपड़े पहनने लगी. हालांकि जब वह घर लौटी तो एक बार फिर लड़के के रूप में दिखी. फिर उन्होंने अपने पैरेंट्स को अपनी बॉडी की कहानी बताई. इसको लेकर उनके पैरेंट्स नाराज हो गए और करीब चार सालों तक उनसे उनकी बातचीत नहीं हुई. इस दौरान उनकी बहन उनके साथ खड़ी रही.
फिर दोनों बहनों ने एक कंपनी बनाई और कारोबार की दुनिया में कदम रखा. इसी जज्बे के दम पर एनी आज एशिया की पहली ट्रांसवुमेन सीईओ हैं. उनकी कंपनी ने मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन को खरीद लिया है. आज उनके पास करीब 17 करोड़ डॉलर यानी 14 अरब रुपये की संपत्ति है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 15:21 IST