नई दिल्ली. टीवी चैनल पर एक बार फिर बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक नए सीजन के साथ दस्तक दे दी है. 2 जनवरी से शो का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है. हालांकि दूसरे सीजन में अशनीर ग्रोवर को जगह नहीं मिली है. लेकिन अशनीर ग्रोवर फिर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, एक पोडकास्ट शो में अशनीर ने बताया कि उन्हें शार्क टैंक का दूसरा सीजन देखने में कोई रुचि नहीं है. साथ ही ग्रोवर ने यह भी कहा कि उन्होंने सोनी को 10 हजार करोड़ रुपये का धंधा बनाकर दिया है.
शार्क टैंक का दूसरा सीजन नहीं देखेंगे अशनीर
पहले सीजन में अशनीर ग्रोवर खूब लोकप्रिय हुए थे. उनके मीम्स तक बनाए गए. पोडकास्ट में अशनीर ने बताया कि जब वह शो पर थे, तब वो वहां हावी थे. लेकिन अभी उन्होंने सभी शार्क को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है. इसके अलावा ग्रोवर ने यह भी कहा कि वो खुद को एक बिल्डर मानते हैं, न कि किराया लेने वाला. पोडकास्ट में जब अशनीर ग्रोवर से सवाल किया गया कि क्या वह शार्क टैंक का दूसरा सीजन देखेंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नहीं.
शार्क टैंक के सभी जज को अशनीर ने किया अनफॉलो
अशनीर ने कहा, ‘मेरे को लगता है सेपरेशन क्लीन होना चाहिए. जब मैं शार्क टैंक सीजन 2 में नहीं शामिल हुआ तो जितने भी शार्क थे, उनको मैंने सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया. यार अब वो तुम्हारा गेम है, तुम खेलो. मैं क्यूं हर रोज देखूं कि शार्क टैंक की शूटिंग पर पर्दे के पीछे क्या चल रहा है? अब मेरी जिंदगी का हिस्सा ही नहीं है तो मैं क्यों अतीत में रहूं? ये सब अतीत की बातें हैं.
शो के दूसरे सीजन को ट्रैक तक नहीं किया
इसके आगे अशनीर ने कहा कि वो खुद भी यह ट्रैक नहीं करते कि शो में क्या चल रहा है. भले ही उनकी पत्नी कभी-कभी गूगल कर लें कि क्या चल रहा है. अशनीर ग्रोवर ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने 500 करोड़ रुपये साल की फ्रेंचाइजी सोनी को बनाकर दे दी है. इसकी वजह ये है कि पहला सीजन क्रैक करना सबसे मुश्किल काम होता है. अगर पहला सीजन ही नहीं चलता तो अगली बार चैनल वाले आपको स्लॉट नहीं देते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 23:38 IST